नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज । लोकसभा चुनाव के छह चरण के लिए मतदान हो चुके हैं। सातवें और आखिरी चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे। रविवार को होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री और पांच केंदीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। इस चरण में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मनोज सिन्हा, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और अनुप्रिया पटेल जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। रविवार को ही कुछ और दिग्गज नेता जैसे पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय की किस्मत का फैसला होना है। कल होने वाले 59 सीेटों के चुनाव के लिए सभी दलों के नेता गुणा-भाग करने में लगे हुए हैं।