भारतीय रिजर्व बैंक अब ऑनलाइन पैसों के लेनदेन को फास्ट करने की तैयारी कर रहा है। आरबीआई बैंकिंग घंटों के बाद भी ऑनलाइन पैसों के लेनदेन को सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। आरबीआई ने अपने पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम के विजन डॉक्यूमेंट में इस बात का प्रस्ताव दिया है कि एनईएफटी के जरिए फंड ट्रांसफर को हफ्ते में 24 घंटे और सातों दिन कर दिया जाए। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑनलाइन आरटीजीएस के समय को बढ़ाने की संभावनाओं की भी जांच करेगा। अगर हम एचडीएफसी बैंक की बात करें, तो इसके कस्टमर फिलहाल एनईएफटी के जरिए कहीं भी एक लाख से 25 लाख रुपए तक नेट बैंकिंग के जरिए एक दिन में भेज सकते हैं। जबकि आरटीजीएस के जरिए एक दिन में दो लाख से 25 लाख तक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके भेजे जा सकते हैं ।