इंडिया टाइम 24 न्यूज। सुप्रीम कोर्ट के अवमानना नोटिस मामले में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खेद जताया। लेकिन उसके कुछ घंटे बाद ही अमेठी में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने चौकीदार चोर के नारे लगवा दिए। दरअसल हाल ही में शीर्ष अदालत राफेल डील के लीक दस्तावेजों को सबूत मानकर मामले की दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गई थी। इस पर राहुल ने कहा था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी की है। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल पर बयान को गलत तरह से पेश करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। राहुल ने कहा है कि मेरे जिस बयान को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया है वो चुनाव प्रचार के गर्म माहौल में दिया गया था। मेरा इरादा सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के आदेश को गलत प्रस्तुत करने का नहीं था। उसके बाद अमेठी में फिर वही गल्ती कर बैठे चाैकीदार चोर के नारे लगवा दिए।
अमेठी से राहुल का नामांकन वैध पाया गया
अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन वैध पाया गया। चुनाव अधिकारी ने सभी सवालों को खारिज कर दिया। मालूम हो कि राहुल गांधी के नामांकन को योग्यता और नागरिकता के आधार पर चुनौती दी गई थी। सोमवार को निर्वाचन अधिकारी ने 2 घंटे चली सुनवाई के बाद नामांकन को वैध करार दिया है।