आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों के लिए सबसे आखिरी चरण 19 मई को चुनाव होने हैं। हिमाचल के सोलन में अपनी आखिरी चुनावी रैली करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। नोटबंदी को लेकर करारा निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि फैसले के वक्त उन्होंने अपने कैबिनेट को घर में बंद कर दिया था। राहुल गांधी ने कहा नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को ताले में बंद कर दिया। मुझे एसपीजी सुरक्षा में लगे लोगों ने इस बात की जानकारी दी। नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी। नोटबंदी मोदी की भयंकर गलती है। सोलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ये आखिरी चुनावी रैली थी।