इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। विपक्ष को लगतार एकजुट करने में लगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को फिर एक बार एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पवार ने कहा अभी कोई तय नहीं किया है।चुनाव परिणाम आने से पहले विपक्ष की कोई बैठक नहीं होगी। हम सभी को नतीजों का इंतजार करना होगा। नायडू की आज शरद पवार से मुलाकात का कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस बार विपक्ष को एकजुट करने में चंद्रबाबू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नायडू ने कल भी राहुल गांधी, शरद पवार, मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।