इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र देश के प्रधानमंत्री के साथ दुनिया भर के शक्तिशाली नेताओं में शुमार किए जाते हैं। लेकिन एक मां उनको आज भी उसी रूप में ही देखती है और वैसे ही मिलती है जैसे बेटा दिनभर काम करने के बाद घर आया हैे, और भूखा होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने से पहले अपनी मां से मिलने पहुंचे। मोदी काफी दूर तक पैदल चलकर मां के घर पहुंचे। पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ लगभग 20 मिनट बिताए । हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। मोदी ने मां के पैर छूक कर आशीर्वाद लिया । प्रधानमंत्री की मां ने अपने बेटे को नारियलए मिठाई और एक शॉल तोहफे में दिए। यह शॉल लाल रंग की थी तोहफा देने के बाद मां हीराबाई ने पीएम मोदी को जीत के लिए आशीर्वाद दिया। मां से जीत का आशीर्वाद मिलने के बाद बेटे मोदी ने अपनी मां के पैर छुए। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जब-जब अपनी मां से एक बेटे की तरह ही मिले।