नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 8 अप्रैल यानि सोमवार को जारी होगा | लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र आ चुके हैं | पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को है | उससे 3 दिन पहले आ रहे हैं भाजपा के घोषणा पत्र को संभवत देरी से आना माना जा रहा है | सोमवार को जारी हाेने वाले भाजपा के घोषणा का सभी राजनीतिक दलों के साथ जनता को भी बेसब्री से इंतजार है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह घोषणा पत्र जारी करने के दौरान मौजूद रहेंगे | पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में घोषणा पत्र तैयार करने के लिए 20 सदस्यीय कमेटी बनाई है, इसमें अरुण जेटली भी शामिल हैं |