आप देश के बड़े कलाकार हो, आपकी कला हर धर्म से जुड़ी हुई है। देश विदेश में करोड़ों प्रशंसक आपसे इस प्रकार के बयान की आशा कदापि नहीं करते हैं। हम बात कर रहे हैं मशहूर फिल्म अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम पार्टी के प्रमुख कमल हासन की। कमल ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला आतंकी हिंदू था। कमल हासन ने ये बातें महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर कही। रविवार की रात एक मुस्लिम इलाके में चुनावी सभा के दौरान महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देकर कमल ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आए हैं, ये बात तो समझ में आती है। लेकिन आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है, ऐसे बयान आप जैसा बड़े और परिपक्व कलाकार दे तो समझ से परे है। एक वर्ग को खुश करने के लिए किसी धर्म के साथ खिलवाड़ करने से पहले कमल हासन को सोचना चाहिए था कि वो सभी धर्मों के कलाकार हैं। कमल के इस बयान पर सिने कलाकार विवेक ओबेराॅय ने कुछ इस प्रकार प्रतिक्रिया दी, कमल सर, आप एक बड़े कलाकार हैं। जिस तरह कला का कोई धर्म नहीं है उसी तरह आतंकवाद का भी कोई धर्म नहीं है। आप कह सकते हैं कि नाथूराम गोडसे आतंकवादी थे, लेकिन हिन्दू को क्यों चित्रित कर रहे हैं। बता दें कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।