नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र आखिरकार गुरुवार को जारी कर दिया। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि इस चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा । इस बार मोदी शाह की जोड़ी को हटाना है । इस बार भारत के जनतंत्र को बचाना है। हम मोदी व शाह के अलावा किसी को भी समर्थन देंगे । अरविंद केजरीवाल ने कहा  कि ये चुनाव संविधान को बचाने वाला है । केजरीवाल ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी हम उसी को समर्थन करेंगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली की नौकरियों पर बाहर वालों का कब्जा है, 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए रिजर्व होगा। मालूम हो कि दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग होगी ।