नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही बाजार में 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स सार्वजनिक कर दिए। 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद करंसी बदलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब अपने आखिरी पड़ाव पर है | 2000, 500, 200, 100, 50, 10  रुपये के नोट के बाद मोदी सरकार ने चलन में रहे 20 रुपये के नोट को भी बदलने का फैसला कर लिया है । महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे । रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरे पीले रंग का होगा । नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है ।