अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके आशीष नेहरा ने 16 साल पहले डरबन में आज ही (26 फरवरी) ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. इस जुझारू तेज गेंदबाज ने 2003 वर्ल्ड कप के 30वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट चटकाकर तहलका मचाया था. 23 रन देकर 6 विकेट- वनडे वर्ल्ड कप में किसी भारतीय गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इतना ही नहीं, नेहरा भारत की ओर से वनडे में दो बार 6 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. इसके बाद 2005 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 59 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.