कंगना रनौत किसी ना किसी कारण विवादों में घिरी रहती हैं। आजकल वे आलिया भट्ट के पीछे हाथ धो कर पड़ी हैं। हाल ही में एक एंटरटेनमेंट साइट ने पोल किया था जिसमें कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ के लिए साल 2019 के फर्स्ट क्वार्टर की सबसे बेहतरीन अदाकारा माना गया था। वहीं दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, को  ‘गली बॉय में सफीना के रोल के लिए बेहतरीन अदाकारा के लिए चुना गया। जब इस बारे में कंगना को बताया कि वो आलिया से थोड़े मार्जन से जीती हैं तो इस पर कंगना ने कहा, ‘आलिया से मेरा कम्पेयर क्यों है। गली बॉय में उनकी एक्टिंग इतनी खास नहीं थी। उन्होंने वही मुंहफट लड़की का किरदार निभाया था जो वो निभाती आ रही हैं।’

हाल ही में आलिया से जब कंगना के इस बयान पर रिएक्शन मांगा तो उन्होंने कहा, ‘मैं कंगना के काम की बहुत इज्जत करती हूं और उनके विचारों का सम्मान करती हूं। अगर उन्हें ऐसा लग रहा है तो इसकी कोई वजह रही होगी। मैं इस कमेंट की जगह ये याद करना चाहूंगी कि उन्होंने राजी के समय मेरी कितनी तारीफ की थी। मैं अपने काम पर फोकस करूंगी और कोशिश करूंगी की ऐसा कुछ करूं कि वो मेरी तारीफ करें।’गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आलिया भट्ट को लगातार निशाना बना रही है। वही आलिया भट्ट ने भी उनसे कई बार क्षमा मांगने का प्रयत्न किया है और कई मुद्दों पर अपना स्पष्टीकरण दे चुकी है।

बता दें कि इससे पहले भी कंगना ने आलिया के बारे में कहा था कि वह करण जौहर की कठपुतली हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले उन्होंने आलिया को पॉलिटिक्स पर कोई टिप्पणी नहीं करने के लिए भी लपेटा था। आलिया ने तब भी इसी तरह शालीनता से जवाब दिया था।