भले ही लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं, पांचवां भी कल पूरा हो जाएगा। वहीं पक्ष और विपक्ष के हमले एक दूसरे पर और तेज होते जा रहे हैं। इन चुनावों में कोई विकास की तो बात करना चाहता ही नहीं है। हम एक दल के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ही आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दोनों ही एक दूसरे पर ताबड़तोड़ वार,पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे ही मायावती, अखिलेश यादव या ममता बनर्जी भी जमकर पीएम मोदी पर खूब आरोप लगा रहे हैं। आइए आज की बात कर लिया जाए। उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर देश की साख गिराने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कारोबार की बात हो, या फिर कुछ और, हर बात पर साख का असर पड़ता है। वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस ने 10 साल तक जो सरकार चलायी, उसने देश की साख का ऐसा हाल करके रखा था कि दुनिया हमारी साख मानने को तैयार नहीं थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की एक रैली में कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का जीवन नंबर वन भ्रष्टाचारी नेता के तौर पर बीता। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपकी अपने बारे में जो राय है उसे आप मेरे पिता पर थोपकर बच नहीं सकते। इन चुनावों में जिस प्रकार से पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं । उससे तो यही लगता है, यह लोकसभा चुनाव आरोप-प्रत्यारोप के लिए ही जाना जाएगा।