नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। कांग्रेस समेत पांच पार्टियां चौथे चरण चुनाव से दो दिन पहले शनिवार को निर्वाचन आयोग के दरबार में भाजपा की शिकायत करने पहुंची। आयोग से  ईवीएम के एक मुद्दे को लेकर एक फिर रोना रोया। दरअसल इन दलों की शिकायत है कि ईवीएम पर कमल के निशान के नीचे भाजपा लिखा हुआ है, जबकि अन्य पार्टियों के नाम चुनाव चिन्ह के नीचे नहीं होते हैं । टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में उनके कार्यकर्ताओं ने देखा कि ईवीएम में कमल के चुनाव चिन्ह के नीचे बीजेपी लिखा हुआ था। इसको लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी से भी शिकायत की लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया इसलिए वो लोग चुनाव आयोग पहुंचे हैं । त्रिवेदी ने कहा कि ये नियमों का उल्लंघन है। पहले 2014 के चुनाव में कमल चिन्ह के नीचे पानी था, लेकिन 2019 में ईवीएम में कमल के नीचे बीजेपी लिखा हुआ आया है। वहीं कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 5 दलों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला है। टीएमसी, कांग्रेस, आरजेडी, टीडीपी और एनसीपी के नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।