पिछले दो महीनों से कांग्रेस और आप में गठबंधन को लेकर हर दिन नया सवेरा होता है। लेकिन बात फाइनल तक नहीं पहुंच पाती है। आज भी दोनों दलों में गठबंधन को लेकर कुछ आस जगी थी । लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ बातें हुईं और खत्म हो गई। यानी अब कुछ और घंटे इंतजार करना होगा। शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म कांग्रेस के भ्रष्टाचार से लड़ते हुआ था । लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी जिस तरह लोकतंत्र के लिए खतरा बनी हुई है उसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने गठबंधन पर विचार किया है । उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का एक विधायक नहीं है और कांग्रेस दिल्ली में 3 सीट मांग रही है। इस लोकसभा हरियाणा में कांग्रेस सभी सीट हार रही है । कांग्रेस से गठबंधन हो जाए तो हम 10 सीट पर बीजेपी को हरा सकते हैं।