नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। लोकसभा चुनावों में राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। इसके बावजूद मोदी की प्रचंड जीत हुई। वहीं अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राफेल सौदे से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज करने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट को भेजे गए लिखित निवेदन में सरकार ने कहा है कि राफेल मुद्दे पर पुनर्विचार याचिका आरोप और निराधार अटकलों पर आधारित है, सरकार ने कोर्ट को बताया कि रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से कोई जानकारी नहीं छुपाई है। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि इस रक्षा सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई दखल नहीं है। मालूम हो कि इन चुनावों में कांग्रेस ने राफेल विमान के सौदे में धांधली को लेकर सबसे बड़ा मुद्दा बनाया था।