नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार आज 5 बजे थम गया। चौथे चरण में  29 अप्रैल यानी सोमवार को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार की 5 लोकसभा सीटें झारखंड की 3 मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर चुनाव होने हैं । जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के कुलगाम जिले में भी 29 अप्रैल को मतदान होगा । सोमवार होने वाले चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने चुनावी रैली को संबाोधित किया।