नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। अभी कुछ दिन पहले कोलकाता की सड़कों पर कुछ लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। उसी दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां से गुजर रही थी। ममता को लोगों के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाना इतना नागवार गुजरा कि दीदी ने अपनी गाड़ी रुकवा ली। ममता बनर्जी को देखकर नारे लगा रहे लोग भागने लगे। भाग रहे लोगों का ममता ने पीछा किया कुछ तो भाग कुछ लोग पकड़ में आ गए। पकड़े गए लोगों को ममता ने पुलिस के हवाले कर दिया। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पीएम मोदी ने ममता को ललकारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में जय श्रीराम नारे को लेकर दीदी पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि इस राज्य में क्या राम का नाम लेने पर जेल हो जाती है। वहीं आज भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा कि मैं दीदी से पूछना चाहता हूं कि श्रीराम का नाम भारत में नहीं लेंगे तो क्या पाकिस्तान में लेंगे। अमित शाह यहीं न रुके उन्होंने रैली में जय श्रीराम के नारे भी लगवा दिए। मालूम हो कि कुछ दिनों से ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच तल्खी बढ़ गई है। दोनों एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं।