प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के व्यापारियों से मिलेंगे। चुनाव के मौके पर आयोजित हो रहे व्यापारियों के सम्मेलन में जाहिर है कि बातें लोकसभा चुनाव और विकास पर ही आधारित होगी। यह आयोजन ताल कटोरा स्टेडियम में होगा। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा व्यापारी भाजपा के संकल्प पत्र के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं। पार्टी के द्वारा किए गए वादें जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 60 साल के बाद पेंशन किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारियों के क्रेडिट कार्ड, जीएसटी का सरलीकरण और 5 लाख तक की आय पर आयकर से छूट शामिल हैं ।