नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। दो दिन से देश की राजधानी दिल्ली गर्मी से धधक रही रही। बुधवार को राजधानी का पारा 45 पहुंच गया था। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सात दिन दिल्ली वालों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी । कुछ हिस्सों में लू चलने के साथ ही तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। पश्चिम राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों में लू चल रही है । राज्य का सबसे गर्म स्थान श्रीगंगानगर रहा । यहां का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य का दूसरा सबसे गर्म स्थान 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ चुरू रहा।