नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से साक्षी शर्मा। अफ्रीकी देश के मलावा में मंगलवार को दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को लॉन्च किया गया। यह पांच महीने से लेकर 2 साल तक के बच्चों के लिए है। इसकी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ट्वीट के जरिए दी। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक वैक्सीन की लॉन्चिंग बच्चों को मलेरिया से बचाने के लिए शुरू किए गए पायलट प्रोग्राम का हिस्सा है।

🌍’s first #Malaria vaccine pilot is launched in #Malawi, the first country in Africa to roll out this landmark vaccine, known as RTS,S. The vaccine will be available to children from 5 months old to 2 years. https://t.co/EWv4KXu1Vz pic.twitter.com/KzRKbdqHXW— World Health Organization (WHO) (@WHO) April 23, 2019


तीन अफ्रीकी देशों में मलावा पहला देश है जहां ये वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही घाना और केन्या में भी मलेरिया का टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी। वैक्सीन का नाम आरटीएस-एस दिया गया है। इसे तैयार करने में करीब 30 साल का समय लगा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह बच्चों में मलेरिया के मामलों को काफी कम करेगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर-जनरल डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस के मुताबिक मच्छरदानी और दूसरे उपायों से जबरदस्त फायदों के बावजूद पिछले 15 सालों में कई इलाकों में मलेरिया पर नियंत्रण नहीं देखा गया। ऐसे में वैक्सीन एक नए समाधान के रूप में काम कर सकता है, जो संभावित रूप से हजारों बच्चों के जीवन को बचाएगा।जानकारी हो कि दुनिया भर में मलेरिया मौत के बड़े कारणों में से एक है। हर साल 4 लाख 35 हजार लोगों की मौत मलेरिया से होती है, जिसमें ज्यादातर बच्चे होते हैं।