नई दिल्ली । इंडिया टाइम 24 न्यूज। लंदन में आज नीरव मोदी के मामले में सुनवाई भी होनी है । उससे पहले गुरुवार को भगोड़े नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 13 लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी की गई । यह नीलामी मेटल ऐंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन द्वारा मुंबई में की गई । यह नीलामी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई जिसने पिछले साल इन वाहनों को मोदी और चोकसी से जब्त किया था । नीलाम कारों में नीरव मोदी की 11 और मेहुल चोकसी की 2 कारें शामिल थीं । नीलामी में विजेता कौन रहा इसकी घोषणा अगले दो-तीन दिनों में की जाएगी ।