देश में 17वीें लोकसभा के चुनाव चले रहे हैं। सभी दलों के नेता रैली कर दूसरे पर हमला कर रहे हैं। अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असुदुदीन ओवैसी ने इस बार फिर दिया विवादित बयान। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की तुलना लैला-मजनूं से कर दी। ओवैसी ने कहा कि दोनों की आशिकी बड़ी मजबूत है। वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चैबे ने राबड़ी देवी को लेकर कहा कि भाभी जी घूंघट में रहे तो अच्छा है। ऐसे ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है। उद्धव ने राहुल को लेकर कहा कि नामर्दों की देश में कोई जगह नहीं है।