नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। शम्भू नाथ गौतम। अभी कुछ दिन पहले फिल्म स्टार सनी देओल और गायक हंसराज हंस ने भाजपा का दामन थाम लिया था। आज एक और मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा दलेर को पंजाब से किसी सीट पर टिकट दे सकती है। दलेर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, मनोज तिवारी और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हंसराज हंस की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। पंजाब की 13 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे । पंजाब में बीजेपी अकाली दल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। अकाली दल 10 और भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।