पश्चिम बंगाल में एक शख्स के वोटर आईडी कार्ड पर उसकी फोटो की जगह कुत्ते की तस्वीर छाप दी गई। इसे लेकर शख्स ने भारतीय चुनाव आयोग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। मुर्शिदाबाद जिले के रामनगर गांव निवासी 64 वर्षीय सुनील कर्माकर ने कहा कुछ दिनों पहले मेरा पहचान पत्र बनकर आया था। लेकिन उसमें कुछ गलतियां थी, जिसे लेकर मैंने सुधार के लिए आवेदन दिया। मंगलवार को जब नया कार्ड आया तो उसमें मेरी फोटो की जगह कुत्ते की तस्वीर लगी मिली। सुनील ने आरोप लगाया कि नए आईडी कार्ड पर यह गलती जानबूझकर की गई है, ताकि मुझे अपमानित किया जा सके। क्योंकि, जिन लोगों ने आईडी कार्ड देखा, उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। इसलिए मैंने चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटने का फैसला लिया है।