प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली दौरान पाक पर जमकर गरजे। मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को नहीं लौटाता तो वह कत्ल की रात होती। पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी रहे या न रहे लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि या तो वह जिंदा रहेंगे या आतंकवादी जिंदा बचेंगे। प्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि शरद पवार कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा। प्रधानमंत्री ने गुजरात की जनता से सभी 26 सीटों पर भाजपा को जिताने की अपील की।