नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ बुधवार को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रशंसा कर दी थी। अक्षय को जवाब देते हुए पीएम ने कहा था कि ममता बनर्जी उन्हें हर साल कुर्ते और मिठाई भेजती हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी ही नहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बारे में भी कहा था कि वो भी हर साल नई तरह की मिठाई भेजती हैं। शेख हसीना कर ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन ममता ने पीएम को पलटकर किया है। इस समय देश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मी चल रही है। ऐसे में ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री द्वारा उपहार और की गई तारीफ चुनावों में नुकसान साबित न हो जाए, जवाब देने में देर नहीं की। ममता ने मोदी के बयान पर कहा कि हम रसगुल्ले और उपहार के साथ मेहमानों का स्वागत करते हैं लेकिन एक भी वोट भाजपा को नहीं दिया जाएगा। हालांकि ममता बनर्जी ने अपने जवाब में पीएम मोदी का नाम नहीं लिया  ।