इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। इन चुनावों में कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जारी बयानबाजी आज भी जारी रही। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि मैं तो दीदी का आदर करता हूं। वह मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं तो वह भी खा लूंगा। यह मेरे लिए आशीर्वाद होगा। मालूम हो कि ममता ने 7 मई को पुरुलिया में कहा था कि पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता। वे मोदी, यहां आकर मेरी पार्टी पर तोलाबाजी का आरोप लगा रहे हैं। मैं उन्हें लोकतंत्र का थप्पड़ मारना चाहती हूं। आज पीएम मोदी ने ममता के थप्पड़ के जवाब गांधीगीरी से दिया। अब देखिए दीदी आज मोदी के बयान के बाद क्या कहेंगी।