लोकसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रूस से अच्छी खबर आई है। रूस ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान सेंट एंड्रयू अवॉर्ड देने का फैसला किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इसकी घोषणा की । मालूम हो कि बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का एलान किया था। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट एंड्रयू यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का एलान किया है ।