इंडिया टाइम 24 न्यूज। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज रोड शो करेंगी। प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा भी करेंगी। प्रियंका गांधी का ये रोड शो शाम पांच बजे मालवीय नगर से शुरू होकर विश्वनाथ मंदिर में जाकर खत्म होगा। मालूम हो कि पीएम मोदी ने अपने नाामांकन के दौरान सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। उसके बाद गंगा की आरती में शामिल हुए थे। वाराणसी से पहले प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें थी, लेकिन ऐनमौके पर उन्होंने मना कर दिया था। काशी में सातवें चरण यानी 19 मई को चुनाव होने हैं।