इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जितना भाषण जनता पर असर डालता है उससे अधिक उनको रूठे लोगों को मनाना भी भलीभांति आता है। रविवार को मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ कहा कि पूरा शहर मोदी का दिवाना हो गया, साथ ही ताई भी। इंदौर में पीएम मोदी गए थे एक चुनावी सभा करने। मंच पर इंदौर की मौजूदा सांसद सुमित्रा महाजन भी मौजूद थीं। मालूम हो कि इस बार सुमित्रा को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। जिससे शहर में पार्टी के इस निर्णय से एक वर्ग काफी नाराज था। ये बात पीएम को मालूम थी। मोदी ने अपने भाषण के दौरान मंच से ताई का 10 बार नाम लिया और उनके कार्यों की जमकर तारीफ की। यही नहीं पीएम मोदी ने आत्मीयता दिखाते हुए कहा ताई बहुत भूख लगी है, भोजन लाई हो तो गाड़ी में खा लूंगा। ताई ने कहा, सुरक्षा कारणों से नहीं ला पाई। बाद में उन्होंने बेटे मंदार को फोन कर खाना बुलवाया और एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्टाफ को सौंपा। इसी बहाने पीएम ने सुमित्रा महाजन और उनके प्रशंसकों की भी शिकायत दूर कर दी।