नई दिल्ली/देहरादून। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। इससे पहले पीएम मोदी केदारनाथ की गुफा से 17 घंटे के बाद निकले और मंदिर में दूसरी बार पूजा-अर्चना की। पीएम ने कहा कि गुफा में रहने के कारण मैं दुनिया से कटा रहा, सिर्फ अपने आप में ही रहा। सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी ने कहा कि मैं अपने लिए कुछ नहीं मांगता हूं। पीएम ने कहा कि प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है। पूजा के बाद मोदी ने वहां मौजूद शिवभक्तों के साथ ‘हर हर महादेव’ के जयकारे भी लगाए। इस दौरान वहां मौजूद पीएम के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए। इसके बाद पीएम मोदी भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए।