नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल किया। मोदी दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के मौके पर पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे । इससे पहले सुबह  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा की। लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर फूल बरसाए । प्रधानमंत्री का नामांकन प्रक्रिया 11 बजकर 40 मिनट से शुरू हुई जो कि 12 बजकर 15 मिनट तक पूरी हुई। मोदी के नामांकन में एनडीए से जुड़े तमाम नेता मौजूद रहे।