कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने आज लखनऊ से सपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उसके बाद पूनम ने रोड शो भी किया। पूनम के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और डिंपल यादव मौजूद रहे । अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की मौजूदगी में पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थी। पूनम का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह से है । मालूम हो कि लखनऊ में 6 मई को वोट डाले जाएंगे । भाजपा से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की थी । कांग्रेस ने उनकी पसंद की सीट पटना साहिब से मैदान में उतारा है । जहां उनका मुकाबला भाजपा नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से होगा ।