हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। कानपुर के रूमा इलाके में हुए हादसे में 20 यात्री जख्मी हो गए हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। ये हादसा शुक्रवार देर रात एक बजे हुआ। हादसे का कारण अभी तक कपलिंग टूटने से माना जा रहा है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रेलवे जांच करने में जुटा हुआ है।