इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। दिल्ली में अभी कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा भी नहीं की थी कि बवाल शुरू हो गया । रविवार दोपहर पूर्व सांसद महाबल मिश्र के समर्थकों को जब यह मालूम हो हुआ कि पश्चिम दिल्ली से टिकट नहीं दी जा रही तो वे कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड पहुंचकर और जमकर बवाल काटा। पूर्व सांसद मिश्र के समर्थक इस बार से नाराज थे कि पश्चिम दिल्ली से ओलंपियन सुशील कुमार को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जा रहा है। महाबल के सैकड़ों समर्थकों ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मांग रखी कि पूर्व सांसद महाबल मिश्र दिल्ली में पूर्वांचल का चेहरा हैं। ऐसे में कांग्रेस उनको पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ाए। दिल्ली कांग्रेस पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष सिवनी सिंह ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल की इतनी बड़ी आबादी है ऐसे में महाबल मिश्रा की अवहेलना कर कांग्रेस पार्टी ने ठीक नहीं किया है।