नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। सियासी संग्राम में आज का दिन बहुत खास है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार से राजनीति की हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षे़त्र में मेशा शो और कल नामांकन करेंगे। वैसे यह गंगा का शहर भी प्रधानमंत्री की आवभगत के लिए पूरी तरह सजधजकर तैयार है, क्योंकि आज पांच साल बाद फिर दूसरी बार मां गंगा का बेटा नामांकन करने आ रहा है। यह वही वाराणसी है जहां मोदी को 2014 में जीत का आशीर्वाद मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 बजे वाराणसी के लंका इलाके से रोड शो शुरू करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के शक्ति प्रदर्शन के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। यहां उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री डेरा जमाए बैठे हैं। अमित शाह बुधवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज मंत्री मौजूद रहेंगे। पिछले बार लोकसभा चुनाव 2014 नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘‘मैं यहां आया नहीं हूं मुझे मां गंगे ने बुलाया है‘‘  के  नारे का इस्तेमाल किया था। पीएम मोदी को मां गंगा ने एक बार फिर बुला लिया है । 2019 में वे दूसरी बार यहां से नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे हैं । इस बार देखिए प्रधानमंत्री वाराणसी और मां गंगा को लेकर क्या कहते हैं। लेकिन नामांकन दाखिल करने से पहले  भारतीय जनता पार्टी उनकी यात्रा को रोड शो के इतिहास में मील का पत्थर साबित करने की भरसक कोशिश में है। अब देखना होगा कि वाराणसी इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कितना फिदा हो पाता है।