नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के लिए मतदान कल होना है। अभी तक तीन चरण के चुनाव में संसद की आधी से अधिक सीटों 303 पर चुनाव हो चुके हैं । लेकिन जेडीयू ने अभी तक अपना घोषण पत्र जारी नहीं किया है। बिहार में 14 सीटों के लिए चुनाव भी हो चुके हैं। जिनमें 9 सीटों पर जदयू के प्रत्याशी हैं। अब सिर्फ 7 सीटों पर ही जेडीयू के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। अभी तक घोषणा पत्र जारी न करने को लेकर जेडीयू ने कहा कि “हमारे पास समय नहीं है” बयान गले नहीं उतरता ।
भाजपा के घोषणापत्र से अलग राय
भाजपा के घोषणापत्र को एनडीए में भाजपा की सहयोगी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने भी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र अलग है और जेडीयू का अलग। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए पर बीजेपी से हमारी असहमति है, क्योंकि राम मंदिर का निर्माण हम संविधान के दायरे में और आपसी सहमति से चाहते हैं।