नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। पिछले कुछ दिनों से कयास लगा जा रहे थे कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा कि नहीं। लेकिन अब लगभग तय हो गया है कि अमित शाह मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। उन्हें रक्षा या वित मंत्रालय दिया जा सकता है। गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वधानी ने ट्वीट करके अमित शाह को मंत्रिमंडल में शामिल होने की बधाई दी है। बता दें अमित शाह के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। आज शाम सात बजे से राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।