इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। चार दिन पहले कांग्रेस के रणनीतकार सैम पित्रौदा के 1984 सिख दंगों को लेकर कहे गए ‘जो हुआ सो हुआ’ सोमवार को भी आखिरी चरण के चुनावों में भाजपा ने जोर-शोर से उठाया। रतलाम में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पंजाब के फतेहगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच से सैम पित्रौदा पर जमकर बरसे। राहुल गांधी ने कहा कि पित्रौदा को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए । राहुल गांधी ने यह बात फतेहगढ़ साहिब सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही। राहुल ने कहा कि सैम पित्रौदा ने 1984 सिख विरोधी दंगे के बारे जो कुछ कहा है, वह गलत है। मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष इससे पहले भी पित्रौदा को इस बयान को लेकर अपनी जबरदस्त नाराजगी दिखा चुके हैं। लेकिन अब तो बहुत देर हो चुकी है, भाजपा ने तो अपना काम कर दिया। दूसरी ओर सैम पित्रौदा जो हुआ सो हुआ बयान के बाद पार्टी से पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके हैं।