भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है। वहीं फिल्म अभिनेता कमल हासन के बयान पर साध्वी ने कहा कि ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें। अभी तीन दिन पहले फिल्म अभिनेता कमल हासन ने एक मुस्लिम इलाके में नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी करार दिया था। उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ था। मालूम हो कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर मालेगांव बम धमाके में शामिल होने का आरोप है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी को भोपाल से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उनको दो दिन प्रचार करने पर बैन भी लगाया था।