मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद गूगल ने TikTok ‘एप’ को आखिरकार भारत में ब्लॉक कर दिया है । अब आप गूगल प्लेस्टोर से इस एप को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। तो वहीं एपल के एप स्टोर से भी इस एप को हमेशा के लिए हटा दिया गया है।
इससे पहले जब मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक ‘एप’ पर बैन लगाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ TikTok ‘एप’ के मालिक चीनी कंपनी Bytedance Technology ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को कोई राहत न देते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी थी
आपको बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से TikTok पर बैन लगाने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक ‘एप’ पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक भी बना रहा है।
वहीं, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के TikTok एप पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। साथ ही मद्रास उच्च न्यायालय ने अश्लील सामग्री तक पहुंच होने की चिंताओं के चलते केंद्र सरकार को इस एप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
हालांकि, Google के इस कदम पर TikTok की ओर से कोई बयान नहीं आया है. फरवरी में एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस ‘एप’ को भारत में 240 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था।