मशहूर हास्य कवि प्रदीप चौबे का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में निधन हो गया। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जन्मे प्रदीप चौबे का निधन हार्ट अटैक से हुआ। कई कविताएं और गजल लिखने वाले प्रदीप काका हाथरसी पुरस्कार समेत कई अन्य सम्मानों से नवाजे गए थे। 26 अगस्त 1949 को जन्में प्रदीप दिवंगत हास्य कवि शैल चतुर्वेदी के भाई थे। प्रदीप के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है। अभी हाल ही में प्रदीप कपिल शर्मा के शो में बतौर मेहमान नजर आए थे।