अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सागरपुर ईस्ट की निगम पार्षद पूनम जिंदल ने सैंकड़ों महिलाओं को सम्मानित किया। पूनम जिंदल ने कुछ NGO के साथ मिलकर महिलाओं में ना सिर्फ सेन्ट्री पेड्स का वितरण किया बल्कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया।