नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। इन लोकसभा चुनावों में किसी पार्टी के पास अगर कोई ठोस मुद्दा नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि वह किसी पर कोई भी आरोप लगा दे और व्यर्थ में सुखियां बटोर ले। जी हां हम बात कर रहे हैं बसपा प्रमुख मायावती की। देश में चौथे चरण का चुनाव कल है। ऐसे में मायावती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति याद आ गई। मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले अगड़ी जाति में आते थे, लेकिन गुजरात में अपनी सरकार के चलते फिर उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए और पिछड़ों का हक मारने के लिए अपनी अगड़ी जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल करवा लिया था। नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तरह जन्म से पिछड़े वर्ग के नहीं हैं । मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहले ऊंची जाति के थे बाद में पिछड़ी जाति के बने। मायावती को ये याद रखना होगा कि अब इस प्रकार के आरोपों से बसपा को कोई लाभ नहीं होने वाला। दूसरी ओर जाति की इस जंग में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मायावती के सुर में सुर मिला दिया।

प्रधानमंत्री ने कन्नौज में ये कहा था 

पीएम ने शनिवार को कन्नौज में एक रैली के दौरान कहा था, बहन जी महामिलावटी लोग, मेरी जाति तो इतनी छोटी है, गांव में एक आध घर भी नहीं होता है, मैं तो पिछड़ा नहीं, अति पिछड़ा वर्ग में पैदा हुआ हूं, आप मेरे मुंह से बुलवा रही हैं, इसलिए बोल रहा हूं, मैं अगले पिछड़े राजनीति का पक्षकार नहीं हूं ।