इंडिया टाइम 24 न्यूज। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धूु मुझे हटाकर सीएम बनना चाहते हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि कैप्टन साहब की वजह से मेरा टिकट काट दिया गया, उन्होंने कहा कैप्टन साहब और आशा कुमारी को लगता है कि मैडम सिद्धू सांसद टिकट के लायक नहीं हैं । कैप्टन और सिद्धू की तनातनी तो कई दिनों से चली आ रही थी लेकिन आज दोनों की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है।