नई दिल्ली। इंडिया टाइम 24 न्यूज। प्रचंड बहुमत पाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नए कैबिनेट मंत्रियों की आज यहां पहली बैठक होगी। इस बैठक में सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है, क्योंकि पहले कार्यकाल की पहली कैबिनेट में मोदी सरकार ने कालेधन को लेकर बड़ा फैसला लिया था, ऐसे में आज वह क्या फैसला लेते हैं इस पर हर किसी की नजर है, वहीं इस बैठक में मंत्रालयों का बंटवारा भी हो सकता है, इसके अलावा कैबिनेट में संसद सत्र की तिथि पर निर्णय लिया जा सकता है ।