नई दिल्ली । इंडिया टाइम 24 न्यूज से शम्भू नाथ गौतम। लोकसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर करीब करीब साफ हो चुकी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) या कहें बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस चुनाव में 2014 के मुकाबले विपक्षी पार्टियों की हालत खराब है। कांग्रेस समेत कोई भी पार्टी 55 के आंकड़े को पार करने में असफल दिख रही है। दोपहर 12 बजे तक के रुझानों पर गौर करें तो एनडीए ने 2014 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। पूरे 542 सीटों के रुझान आ गए हैं। जिसमें एनडीए 325 से आगे चल रही हैए जबकि कांग्रेस गठबंधन 100 से भी कम है। अन्य की झोली में 100 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं। बीजेपी अकेले दम पर 292 और कांग्रेस 50 सीटों पर जीत जीतती दिख रही है।