इस बार लोकसभा चुनाव परिणामों में बीस साल के बाद एक दिन से ज्यादा समय लगा। 23 मई सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई थी। जो दूसरे दिन शुक्रवार एक बजे तक जारी है। चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है । जब चुनाव परिणाम आने में एक दिन से अधिक दिन का समय लगा हो। हालांकि, ज्यादातर आधिकारिक नतीजे सामने आ गए हैं, लेकिन अभी भी कई जगहों के नतीजे आने बाकी है। इस बार चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कारण चुनाव नतीजों में देरी हो रही है। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव नतीजों को वीवीपैट से मैच किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट मशीनों से इवीएम के नतीजों का मिलान किया जाना है। इससे पहले सिर्फ एक वीवीपैट की पर्चियों का इवीएम के नतीजों से मिलान किया जाता था।