सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को एक अलग तरह मामले की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ एक महिला कर्मचारी के द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर शीर्ष अदालत में विशेष सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस गोगोई ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि इन आरोपों का खंडन करने के लिए मुझे इतना नीचे उतरना चाहिए। चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यायपालिका खतरे में है। अगले सप्ताह कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी है, इसलिए ऐसे आरोप जानबूझकर लगाए गए हैं।